Facebook

5 ऐसी गलतियाँ जो लगभग सभी नए bloggers करते है |

5 ऐसी गलतियाँ जो लगभग सभी नए bloggers करते है:-


 नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग उम्मीद करता हूँ सब खुश ही होंगे तो दोस्तों आज के इस हमारे नयें post में हम ऐसी 5 ऐसी गलतियाँ जो लगभग सभी नए bloggers करते है उनके बारे में जानने वाले हैं :-

की वो कौन सी ऐसी गलतियाँ हैं जो की नए bloggers करते हैं जिससे वे blogging में कामयाब नहीं बन पते हैं और इस काम को छोड़ देते हैं इसीलिए दोस्तों यह विषय भी हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योकि हमें जानना चाहिए की हम कौन सी गलतियाँ कर रहें हैं तभी हम उसे सुधार पाएंगे |


तो चलिए आज की इस शानदार post को शुरू करते हुए हम जान लेते हैं की कौन कौन सी ऐसी गलतियाँ हैं जो bloggers करते हैं | जो की उन्हें नहीं करना चाहिए :-

1. सबसे पहले पैसो के बारे में सोचना 

दोस्तों यह एक बहुत ही ज्यादा बड़ी और common गलती हैं जो की लगभग सभी नए bloggers करते हैं  क्योकि पैसा सभी को प्यारा होता हैं इसलिए जो कोई भी इस industry में आता हैं तो वह सिर्फ यह सोचकर की मैं सिर्फ 10 post डालूँगा और AdSense account ले लूँगा और पहले महीने से ही  मैं 1 लाख रूपया कमाने लगूंगा | 

पर ऐसा नहीं होता हैं यह industry इनती मही ज्यादा आसन नहीं की दो दिन काम किया और 1 लाख आना शुरू इस industry में भी मेहनत करनी पड़ती हैं  | इसलिए यदि आप तुरंत पैसे कमाना चाहते हैं तो आप blogging में मत आएये क्योकि यहाँ आपको तुरंत पैसा नहीं मिलेगा ऐसा नहीं हैं की आपको पैसा कभी नहीं मिलेगा आपको पैसा भी जरूर मिलेगा और हो सकता हैं आप महीने में लाखो भी कमा पाओ पर एक समय के बाद |


2.Blog पर रोज active न रहना 

जी हाँ दोस्तों ये समस्या भी एक बेहद बड़ी गलती  हैं जो की लगभग सभी नए blogger को नहीं करनी चाहिए | की वे अपने ब्लॉग पर रोजाना active की नहीं रहते हैं |

दोस्तों ब्लॉग पर रोजाना active रहने से भी आपके ब्लॉग पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं :-
1. आपके ब्लॉग के article google में जल्दी index हो जाते हैं |
2. आपके users को भी ज्यादा सुविधा और जानकारी मिलती है यदि आप रोजाना post डालते हैं तो |

यदि आप रोजाना post नहीं डाल सकते तब भी आप कम  से कम  1 सप्ताह में 3 post तो जरूर से जरूर डालें तभी आप जल्द अपने ब्लॉग को successful बना पाएंगे | 

3. ब्लॉग को 1 या फिर 2 महीने तक ही चालू रखकर बंद कर देना 

ये गलती भी कई bloggers भाई करते हैं की वे जब अपना एक नया ब्लॉग बनाते हैं और फिर उस पर काम करते हैं और फिर जल्द result न मिलने पर उस ब्लॉग को बंद कर देते हैं |

पर दोस्तों आपको  ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योकि दोस्त " पहली बार में ही कोई चीज सफल नहीं होती " आपको इसे सफल बनाना पड़ता है अपनी मेहनत से ही ये सफल हो सकता हैं आप जब तक चीजो को खुद नहीं सीखोगे तब तक आप सफल नहीं हो पाओगे |


4. बिना keyword research के ही article लिखना 

दोस्तों ये गलती भी लगभग सभी नयें bloggers करते हैं की वे बिना keyword research करे ही अपने मन से keyword बनाके उस पर article पे article post करते रहते हैं :

keyword research के बिना article लिखने से निम्नलिखित हानियाँ होती हैं :-

1. यदि आप बिना keyword research के ही अपना article लिखते हैं तो आपके article के google पे रैंक होने के अवसर बहुत कम हो जाते हैं|

2. यदि आपका article रैंक ही नहीं होगा तो आपके site से आपकी कमाही भी नहीं होगी क्योकि जब आपका ब्लॉग रैंक ही नहीं करेगा तो उसपर traffic भी नहीं आएगा और यदि traffic नहीं आएगा तो पैसे भी नहीं आयेंगे इसलिए पैसो से ज्यादा traffic लाना जरूरी हैं नए bloggers के लियें |

5. free में पैसे कमाने के चक्कर में domain name न लेना 

दोस्तों यह गलती भी लगभग सभी नए bloggers करते हैं की वे पैसे बचाने व बिना पैसे इन्वेस्ट किये ही पैसे कमाना चाहते हैं |

दोस्तों आप कोई भी business को ले ले आपको सभी में काम से काम ही ले ले फिर भी पैसे तो लगाने ही पड़ते हैं तो ऐसे में ये भी तो एक business ही हैं इसलिए आपको इसमें भी पैसे लगा देना चाहिए |

मैं ये नहीं कहूँगा की यदि आपको blogging के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं तो भी आप पैसे लगायें यदि आप को इस industry के बारें में और अपने category के बारे में ( इस category में आपका ब्लॉग हैं ) जानकारी हैं और आपको यहह पूरा आत्म विश्वास है की आप इसमें कुछ कर सकते हैं तो ही आप पैसे लगाइए |

Conclusion :-

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको आज का हमारा यह article पसंद आया होगा यदि आपको यह पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और यदि आपके पास कोई भी doubt या suggestion हो तो मुझे comment जरूर करें मैं उसका जरूर जल्द ही reply करूँगा धन्यवाद जय हिन्द !

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

Alka Raj ने कहा…
आपने बिल्कुल सच कहा है मेरे ब्लॉग में भी देर होती है पर क्यूंकि ऐस ई ओ नहीं कर पाती मुझे समझ नहींआता पर मेरी पोस्ट पढ़िये ज़रूर और बताइयेhttps://chetnaspiritual.blogspot.com/2020/12/vishwamitrakatha.html इसमें क्या कमी है ।
Alka Raj ने कहा…
आपने सही कहा है मेरे ब्लॉग में भी देर होती है पर मेरे ब्लॉग को पढ़िए जरूर और बताइये क्या कमी है

https://chetnaspiritual.blogspot.com/2020/12/vishwamitrakatha.html